Also Read
Machine drawing me first angle and third angle kya h or inka use kya hai
हाय दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में मशीन ड्राइंग में First angle and third angle projection क्या होता है इसके बारे में पूरी आज आपको पूरी इंफॉर्मेशन दूंगा
तो दोस्तों यदि आपने कोई कोर्स किया है जैसे की ITI, Diploma तो उसमें हमने मशीन ड्राइंग नाम का subject जरूर पढ़ा होगा।
जब भी हम मशीन ड्राइंग में कोई भी पार्ट की ड्राइंग बनाते हैं तो उसमें हमें दो प्रोजेक्शन का ध्यान रखना होता है ।
फर्स्ट एंगल एंड थर्ड एंगल क्या होता है इस चीज को देखते हुए हमें मशीन ड्राइंग बनानी पड़ती है की ड्राइंग First angle में बनेगी या फिर third angle तो मैं आपको बताऊंगा कि यह फर्स्ट एंगल और थर्ड एंगल क्या है।
first angle projection ( प्रथम कोण प्रक्षेप) -
फ्रेंड्स जब भी हम कोई पार्ट की ड्राइंग बनाते हैं तो ड्राइंग में हमारे पास 3 view होते हैं
पहला होता है। Front view जिसे हम एलिवेशन (Elevation) के नाम से जानते हैं।
दूसरा होता है हमारा Top view जिसे हम plan के नाम से जानते हैं।
और तीसरा होता है हमारे पास Side view चाहे वह RH side हो या LH साइड हो,इन तीन View को ध्यान में रखते हुए हम कोई भी जॉब की मशीन Drawing बनाते हैं।
तो हम कह सकते इन दोनों प्रोजेक्शन में फर्स्ट एंगल प्रोजेक्शन चाहे थर्ड एंगल प्रोजेक्शन में इन तीनों चीजों का ध्यान रखा जाता है।
अब हम यह डिसाइड करते हैं कि हमें ड्राइंग कौन से एंगल में बनानी है फर्स्ट एंगल में बनानी है या थर्ड एंगल में बनानी इन दोनों में से यह डिसाइड कर लेते हैं तब हम मशीन ड्रॉइंग स्टार्ट करते हैं।
Front view/ Elevation kya hota hai in first angle projection -
A) Elevation ( Front view) -
First angle में किसी भी जॉब का एलिवेशन बनाते समय वस्तु को हम सामने की तरफ से देखते हैं। या हम कह सकते हैं फ्रंट व्यू को हम vertical plane पर प्राप्त करते हैं। इसमें हम ड्राइंग बनाते टाइम वस्तु को Horizontal plane के ऊपर रखते हैं। या हम कह सकते हैं कि एलिवेशन को First quadrant में रखते हैं
Plan kya hota hai in first angle projection
B) Plan -
प्रोजेक्शन में जब हम वस्तु को ऊपर से देखते हैं तो वस्तु का Top view होरिजेंटल प्लेन के निचे बनता है जिसे हम प्लान या टॉप व्यू के नाम से जानते हैं।
या हम कह सकते हैं कि जब भी हम कोई भी पार्ट को ऊपर से देखते हैं तो उसका Top view नीचे की साइड बनाते हैं। यह एक सिंपल भाषा में हम कहते हैं।
या फिर हम कह सकते हैं कि फर्स्ट एंगल प्रोजेक्शन में ऊपर से देखा नीचे की तरफ बनाया।
इस angle में प्लान को हम 3rd quadrant में रखते हैं या हम कह सकते Elevation को हम first Quadrant में रखते हैं जिससे कि उस Plan का view हमेशा 3rd quadrant में बनता है।
Side view kya hota hai in first angle projection
C) Side view -
First angle projection में side view क्या मतलब होता है जैसे कि हम कोई भी पार्ट की ड्राइंग मना रहे हैं तो यदि उस पार्ट को हम राइट साइड से देख रहे हैं तो उसका right side view एलिवेशन के लेफ्ट हैंड साइड में बनता है।
या हम कह सकतें है लेफ्ट साइड व्यू को देखने पर उसका LH view एलिवेशन के राइट हैंड साइड में बनता है।
तो हम कह सकते हैं कि view ko जिधर से देखा उसके दूसरी साइड बनाया तो यह हमारा first angle projection कहलाता है
Third angle projection (तृतीय कोण प्रक्षेप) -
Third angle projection kya hai -
तो फ्रेंड्स थर्ड एंगल प्रोजेक्शन वह होता है जब हम कोई जॉब या वस्तु को third quadrant में रखकर उसके view बनाते ( फ्रंट व्यू टॉप व्यू या साइड व्यू ) हैं तो उसको हम third angle projection कहते हैं।
A) Elevation ( Front view) -
थर्ड एंगल प्रोजेक्शन में हम फ्रंट व्यू को थर्ड क्वाड्रेंट में रखते हैं।
B) Plan ( Top view) -
थर्ड एंगल प्रोजेक्शन में यदि हमने फ्रंट व्यू या हम कह सकते एलिवेशन को थर्ड क्वाड्रेंट में रखा हुआ है तो उसका जो Top view , 2nd qudrant में बनेगा।
इसका मतलब है जिधर से देखा उधर की साइड ही बनाया।
C) Side view -
इसी तरह हम साइड व्यू को भी जिधर से देखेंगे उधर ही बना देंगे ।
तो स्पष्ट है यदि हमारा एलिवेशन थर्ड क्वाड्रेंट में रखा हुआ है तो हमारा LH साइड व्यू 4th क्वाड्रेंट में बनेगा।
Related post
एक टिप्पणी भेजें