Also Read
CNC machine का पूरा नाम क्या है, CNC Machine को हिंदी में क्या कहते है, CNC machine का क्या उपयोग है, CNC machine का उपयोग कन्हा किया जाता है, CNC machine technology कब आई।
CNC Machine का पूरा नाम क्या है ?
सीएनसी मशीन का पूरा नाम ( Computer numerical control ) होता है । इसका प्रयोग हम इंडस्ट्री में अधिक प्रोडक्शन निकालने के लिए करते हैं।
CNC Machine को Hindi में किस नाम से जाना जाता है/ CNC machine को Hindi में क्या कहते हैं।
सीएनसी मशीन को हिंदी में कंप्यूटर संख्यात्मक नियंत्रण मशीन कहा जाता है। और इंग्लिश में इस को कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल सिस्टम कहा जाता है
CNC Machine का उपयोग है ?
सीएनसी मशीन का उपयोग हम इंडस्ट्री में Accuracy के साथ part/ Job बनाने में with क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ और अधिक प्रोडक्शन निकालने के लिए इसका यूज किया जाता है
CNC Machine का उपयोग कन्हा किया जाता है?
CNC मशीन का उपयोग हम किसी भी क्षेत्र में कर सकते हैं। जहां पर हम इसका यूज ले सके चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों ना हो जैसे कि, ऑटोमोबाइल एग्रीकल्चर ,मेडिकल एक्स्ट्रा और भी कई क्षेत्र हैं जहां पर हम इसका उपयोग कर सकते हैं, पार्ट बनाने में
CNC Machine क्या है ? Hindi में जानकारी
हम आपको बताएंगे की सीएनसी मशीन क्या है जैसा कि हम सब जानते हैं सबसे पहले मैनुअल लेथ मशीन पर काम किया जाता था ।
और अभी भी किया जाता है उसके बाद लेथ मशीन को एडवांस करके ,1940 मैं सीएनसी मशीन का आविष्कार किया गया फिर टेक्नोलॉजी और एडवांस हुई तो एक वैज्ञानिक थे, जोहन पर्सन इस व्यक्ति ने 1965 के करीब CNC मशीन की खोज की और हमारे सामने लाकर रख दिया।
सीएनसी मशीन का हिंदी में नाम, " संख्यात्मक नियंत्रण मशीन" होता है।
सीएनसी मशीन को इंग्लिश में "कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल" मशीन के नाम से जाना जाता है। इसे कंप्यूटर द्वारा कंट्रोल किया जाता है ।
कंप्यूटर में जॉब के अनुसार प्रोग्राम बना कर डाला जाता है और प्रोग्राम के अनुसार ही सीएनसी मशीन में जॉब को बनाया जाता है सीएनसी प्रोग्रामिंग में हम M कोड और G-code का प्रयोग करते हैं।
लेथ मशीन और NC मशीन के मुकाबले एक CNC मशीन होती है ।वह अधिक एक्यूरेसी में आती है और ज्यादा उत्पादन देती है ।अगर हम बात करें तो इसमें हमारे पार्ट का साइकिल टाइम बहुत कम आता है जिससे कि हमारा प्रोडक्शन ज्यादा निकलता है ।और हमारा टाइम बच जाता है और इसे अधिक शुद्धता और अधिक क्षमता वाली मशीन भी कहा जाता है।
इस सीएनसी मशीन ने पूरे इंडस्ट्री में एक अपनी अलग पहचान बना ली है सीएनसी मशीन का उपयोग ज्यादातर लोग ज्यादा प्रोडक्शन निकालने के लिए करते हैं। इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा हो गई है।सीएनसी मशीन का प्रयोग हम, कह सकते हैं कि Mass Production के लिए किया जाता है।
सीएनसी मशीन के कितने प्रकार होते हैं/Types of cnc machine ?
CNC मशीन के कई प्रकार होते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं ध्यान से देखें।
1- CNC Lathe मशीन
2- CNC wire cut machine
3- CNC प्लाजमा कटिंग मशीन
4- Router CNC मशीन
CNC machine में कितने axis होते हैं जानिए ?
सीएनसी मशीन में कई एक्सेस होते हैं वह डिपेंड करता है कि हम कौनसी CNC मशीन की बात कर रहे हैं जैसे कि यदि हम सीएनसी टर्निंग मशीन की बात कर रहे हैं तो इसमें दो Axis होती हैं।
CNC turning machine क्या है, और इसमें कितने Axis होते हैं ?
सीएनसी टर्निंग मशीन में 2 axis होती है। यह X axis and z axis पर काम करती है।
इसमें single spindle and double spindle होता है। एक turret लगी होती है। और turret में हम कटिंग टूल्स लगा सकतें है।
CNC machine hydraulic system पर काम करती है।
CNC turning machine कई control system में आती है जेसे की
Fanuc control, Siemens, Haas, Mazak etc
VMC Machine क्या है और इसमें कितनी axis होती है?
CNC मशीन हाइड्रोलिक सिस्टम पर कार्य करती है और इसमें 3- axis होती है जो कि निम्न अनुसार है
X axis
Y axis
Z axis
X and y axis पर पार्ट movemenet करता है। और Z axis पर टूल movement करता है।
VMC मशीन में हम अलग से भी axis जोड़ सकते हैं इसको हम 5-axis तक बना सकते हैं ।अलग से रोटरी टेबल लगाकर, कह सकते हैं कि index table लगाकर
CNC machine की कीमत/price कितनी होती है?
CNC Machine की कीमत लगभग 10 लाख से ऊपर होती है और यह 30 लाख तक जा सकती है।
CNC machine पर काम करने के कार्य निर्देश क्या है जानिए?
Operator को सीएनसी मशीन पर कार्य करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
नीचे मैं आपको कुछ कार्य निर्देश दे रहा हूं जिनको आप ध्यान से पढ़ें , की कैसे एक ऑपरेटर को अपने कार्य को व्यवस्थित ढंग से करना चाहिए।
* ऑपरेटर को CNC मशीन चालू करने से पहले अपनी मशीन में इन चीजों को चेक कर लेना चाहिए।
* अपनी Machine की अच्छी तरह से साफ सफाई करें।
* मशीन का लुब्रिकेशन ऑयल चेक / lubrication oil level chack करें , की कम ना हो
* डेस्क टेबल पर कोई फालतू की चीज ना पड़ी हो अपने काम की चीज ही रखें ।अपने Gauges and tools को व्यवस्थित ढंग से रखें।
* मशीन का पैनल चेक कर ले खुला हुआ तो नहीं है अगर खुला हुआ है तो उसे बंद कर दें और कोई कटा हुआ वायर ना हो जिससे की करंट लगने का डर हो।
Conclusion/ निष्कर्ष -
तो आज हमने जाना कि सीएनसी मशीन क्या होती है कैसे काम करती है कितने प्रकार के होती है तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो हमें कमेंट करें और हम आगे किस टॉपिक पर पोस्ट लिखें इसका भी हमें कमेंट करके रिप्लाई दे तो आज के लिए बस इतना ही धन्यवाद
Nice 👍
जवाब देंहटाएंAmazing content on CNC machines.
जवाब देंहटाएंI like it
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंHlo
हटाएंVery good
जवाब देंहटाएंSukriya 😊 sir
जवाब देंहटाएंHlo
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें