Fanuc G72 stock Removal facing cycle programming in CNC VMC programming in Hindi

Also Read

G72 Lathe g code cycle, facing cycle fanuc, CNC facing cycle program, g72 canned cycle ,



Fanuc g72 stock Removal facing cycle क्या है, जानिए हिन्दी में?


* Fanuc g72 facing cycle एक ऐसी साइकिल है, जो CNC machine पर किसी पार्ट के face से rough material removal के काम आती है।

* Facing cycle को cnc turning मशीन में G72 code का use करके चलाया जाता है।

* G72 facing cycle एक canned cycle है, जो की पार्ट में से extra material को remove करने के काम आती है।

* G72 एक 2 liner block canned cycle है।

* G72 एक rough material removal cycle है।

* G72 FACING cycle एक fanuc cycle है।

G72 two line programming format क्या है?

नीचे दिए हुए 2 ब्लॉक g72 facing cycle FG format है, जिसे देख आप cnc machine में programming कर सकतें है। 👇👇👇

G72 W R ;
G72 P Q U W S F ;

Discription about upper ब्लॉक
1 ब्लॉक detail below 👇

W - depth of cut 
R - Return value in each path

2 Block detail below 👇

P - contour star block member
Q - contour End block member
U - Finishing allowance in od 
Z - finishing allowance in face
S - Spindle RPM
F - Feed Rate in mm/revolution


Fanuc g72 facing cycle programming example



Note-

ऊपर दी गई drawing में मेने एक पार्ट की drawing दी हुई हुई है। जिसमे मेने ऊपर की ड्राइंग as a Raw material drawing है। जिसमे पार्ट की length 100mm है, इसको हमे face material remove करना है, जिसकी साइज हमे 85mm करनी है ,जैसा की मेने नीचे ड्राइंग में दिखाया है, इसके साइड में ही मेने फेसिंग g72 से एक program भी बनाया है ,जिसको आप आसानी से समझ सकते हो।

G72 cycle के first block में मेने w1 लिया है, इसका मतलब है की मेरी depth of cut 1mm की है,
और R1 मेरी retract value है,इसका मतलब होता है की हमारा टूल 1mm काटने के बाद z direction में 1mm पीछे हटेगा,इसके अगला cut लेगा जैसा की मेने ड्राइंग में dash dash करके दिखाया है, इसी तरह मेरा टूल 5mm काट देगा with g72 cycle का यूज करके।

P2 and Q3 हमारे N2 एंड N3 block को दर्शाता है, जो की N2 ek contour start block number है,और N3 countour End block number है।

तो दोस्तों यह था मेरा g72  फेसिंग साइकिल क्या होती है उसके बारे में एक छोटी सी पोस्ट अगर यह आपको अच्छी लगे तो इसे लाइक कर देना और मेरी वेबसाइट को फॉलो जरूर कर लेना ताकि में कोई भी नई पोस्ट शेयर करूं तो उसका notification सबसे पहले आप के पास आएगा 
धन्यवाद 

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now