HMC machine केसे work करती है और कैसी दिखती है full जानकारी Hindi में

Also Read

HMC machine क्या है, HMC machine केसे work करती है, HMC full form kya होती है,What is HMC machine in हिंदी,HMC machine कैसी दिखती है 


हेलो फ्रेंड स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग vmccam टेक्नोलॉजी में,

 दोस्तों में आज आपके लिए एक नया टॉपिक लेकर आया हूं कि HMC मशीन क्या होती है और HMC मशीन पर कैसे काम करते हैं और एचएमसी मशीन कैसी दिखती है, इन सारी चीजों के बारे में मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा।

 सबसे पहले हमें यह पता होना चाहिए कि एचएमसी मशीन कैसी दिखती है कैसे वर्क करती है और कहां पर हम इसका यूज लेते हैं इस ब्लॉग में यह सारी जानकारी आपको मिलने वाली है।

HMC machine full form क्या है full। जानकारी।👇👇

HMC machine का पूरा नाम "Horizontal machine centre" होता है।

What is the HMC machine kya है?/ HMC machine क्या 


Hmc मशीन को हम 5-axis मशीन भी कह सकते हैं,इस मशीन पर हम  5-axis सभी तरह का काम कर सकते हैं।

 यह एक डबल pallet मशीन होती है इसमें दो pallet होते हैं। हम दो वर्क स्टेशन पर काम कर सकते हैं। एक वर्क स्टेशन हमारा बाहर रहेगा तो एक वर्क station अंदर रहेगा,

HMC मशीन में हमारा spindle होता है वह वर्टिकल direction में मोशन करता है।

 जबकि X and Y axis horizontal and vertical motion करती है।


रोटरी axis में इसमें A axis and B axis होती है, Hmc मशीन की टूल magazine कम से कम 100 tools की होती है।

एचएमसी मशीन में बहुत heavy tools काम में लिए जाते हैं। एचएमसी मशीन mainly हैवी कंपोनेंट्स के लिए ही काम आती है ।फिर भी हम छोटे आइटम भी इसमें बना सकते हैं।

 एचएमसी मशीन का यूज हम कम से कम setup में पार्ट को बनाने के लिए use लेते हैं।
 
Hmc मशीन में एक हैवी index table होती है।
Hmc मशीन को हम Engine blocks, heavy components के लिए genrally use लेते हैं।

HMC machine का वर्क करने का तरीका क्या है 

Hmc machine में हम वर्कपीस को बार-बार set नहीं करते, HMC मशीन में हम इंडेक्स टेबल पर पिक्चर लगा कर एक बार या ज्यादा से ज्यादा दो बार मैं वर्कपीस को फिक्स कर देते हैं । उसके बाद हमारी इंडेक्स टेबल program accordingly रोटेट होती रहती है।

HMC machine का program केसे बनाते है जानिए full jankari


एचएमसी मशीन पर प्रोग्रामिंग करने के लिए जो भी पार्ट हमें एचएमसी मशीन पर बनाना है उसकी ड्राइंग का अच्छे से नॉलेज हमें होना चाहिए ड्राइंग हमें अच्छे से पढ़नी आनी चाहिए तभी हम उस पार्ट का प्रोग्राम बना सकते हैं।

जो पार्ट बनाना है उस पार्ट में क्या-क्या ऑपरेशन होने हैं,कहां-कहां मशीनिंग होनी हैं किस साइज का ड्रिल होना है, किस साइज का बोर होना हैं, इन सारी चीज की जानकारी हमें ड्राइंग से मिलती है इसलिए हमें ड्राइंग की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

एचएमसी मशीन में प्रोग्राम हम 2D and 3D दोनों तरीके से बना सकते हैं जो भाई यह कहते हैं कि hmc  मशीन पर 2d से प्रोग्राम नहीं बन सकता तो वह गलत कहते हैं।

Hmc machine mein 3D ka program banane ke liye जो भी सॉफ्टवेयर का use हम लेना चाहे ले सकते हैं।

जेसे की 
3d software -
* Master cam
* Powermill
* Nx Siemens
* Pro E
* Solidcam

इनमे से जो भी आप।यूज लेना चाहे ले सकतें है।
इनकी knowledge हमे होनी चाहिए

दोस्तों हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके यार दोस्त भी  HMC मशीन के बारे में जान सके कि HMC मशीन क्या होती है।

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now