Also Read
CNC Tool types क्या है, Tool types से टूल को केसे पहचाने जानिए हिंदी में? Tool number कितने होते हैं।
Tool types in CNC machine?
दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि टूल Types क्या होते हैं ,और tool types हम किस तरह से डालते हैं।
जो कि सीएनसी टर्निंग में हमें डालने होते हैं तो कौन से Tool में कितना tool type Dala जाएगा ये सब मैं आपको इस ब्लॉग में बताऊंगा और एक वीडियो का लिंक भी दूंगा जिस पर आप क्लिक करके आप यह समझ सकते हैं कि यह टूल कितने टाइप का है और कैसे वर्क करेगा।
CNC machine में हम tools को केसे describe करते हैं जानिए ।
सीएनसी मशीन में हम tool types को कैसे डिस्क्राइब करते हैं वह सारा मैं आपको नीचे अच्छे तरीके से समझा रहा हूं तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यान से पढ़ें।
First - Facing tool - Tool type 3
सीएनसी मशीन में हम Facing tool को type-3 देते हैं, जब भी हम Facing टूल को cnc के प्रोग्राम में tool नंबर के तौर पर यूज लेते हैं तो हमें वहां पर मशीन के अंदर टूल टाइप भी डालना होता है कि यह हमारा टूल किस टाइप का है और कौन सा टूल हमे चलाना है। ये चीज हमें सीएनसी मशीन में बताना पड़ता है।
जब भी हमें किसी भी पार्ट में फेसिंग करना हो या पार्ट की od turning करना हो तो हम फेसिंग टूल का उपयोग कर सकते हैं और उसमें टूल टाइप 3 डाल सकते हैं।
Facing tool केसा दिखता है ?
नीचे में आपको फेसिंग tool के बारे में बता रहा हूं जो कि दिखने में कैसा है जानिए।
ऊपर दिखाया गया यह एक फेसिंग टूल है इसको जब भी हम सीएनसी मशीन की Turret में लगाएंगे तो हमें tool number भी देना होता है।
जिसे हमें प्रोग्राम में डालते है और ऑफसेट फीचर में हमें इसका टूल टाइप भी देना होगा कि यह टूल हमारा किस टाइप का है ।
CNC program में हम tool types क्यों देते हैं?
जब भी हमें सीएनसी मशीन में tool compensation चलाना होता है चाहे वह g42 हो चाहे वह g41 में हो तो हमें जिस टूल में कंपनसेशन चलाना होता है, तो मशीन में हमें टूल टाइप भी डालना होता है ।
यदि हम मशीन में tool टाइप सही से नहीं डालेंगे तो मशीन हमारा compensation सही से Read नहीं करेगी।
इसलिए हम मशीन में tool टाइप डालते हैं ताकि हमारा पार्ट सही से बने।
Second - Boring tool , Tool type 2 -
किसी भी पार्ट में जब हमें बोर करना होता है या हम कह सकते हैं, की हमे internal dia बनाना होता है तो वहां पर हम टूल type -2 का यूज़ लेते हैं।
Tool type - 2 कैसा दिखता है उसकी फोटो मैंने आपको नीचे दिखाई हुई है।
जब भी हमें किसी पार्ट को बनाने के लिए बोरिंग बार का यूज़ लेना है ।
तो उसके लिए हम tool type 2 का यूज करेंगे।
TOOL Types को अच्छी तरीके से समझने के लिए मैंने आपको एक नीचे 👇👇👇वीडियो का Link दिया है
।
जिस पर क्लिक करके आप आसानी से tool types के बारे में समझ सकते हैं।
तो दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमारे इस पोस्ट को लाइक कर देना अपने दोस्तों को शेयर जरूर कर देना और हमारे Blog को फॉलो जरूर कर लेना ताकि मैं कोई भी नई पोस्ट डालूं तो उसका नोटिफिकेशन सबसे पहले पहुंचे आपके पास तो अभी के लिए बस इतना ही धन्यवाद
Thanks 🙏🙏
एक टिप्पणी भेजें