Also Read
Gas agency me mahine ki kamai kitni hoti hai janiye, gas agency kaise khole janiye
Gas agency kaise le janiye, gas agency kaise khole janiye, gas agency apply online
तो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि गैस एजेंसी अगर आप लेते हो तो उसमें कितनी कमाई हो सकती है किस प्रकार से एजेंसी ले जाती है किस प्रकार से आवेदन करना होता है गैस एजेंसी के लिए और उसके बाद महीने में आप कितने रुपए गैस एजेंसी के माध्यम से कमा सकते हो इस प्रकार की जानकारी आज इस पोस्ट में आपको देने वाला
गैस एजेंसी में कितनी कमाई होती है जानिए
दोस्तों गैस एजेंसी वालों को प्रति सिलेंडर ₹65 कमीशन मिलता है और वह 1 महीने में करीब 5000 सिलेंडर बड़ी आसानी से भेज देते हैं इस प्रकार से उनकी कमाई ₹325000 महीने की कमाई हो जाती है अगर इसमें से आप बाकी खर्चा निकाल दो तो 250000 तक प्रति महीने कमाए आसानी से आपकी हो जाती है
गैस एजेंसी लेने के लिए किस प्रकार आवेदन करना है जानिए, gas agency apply kaise kare janiye
दोस्तों मार्केट में विभिन्न प्रकार के गैस एजेंसी है आपको जिस कंपनी की गैस एजेंसी लेनी है उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको जाकर एलिजिबिलिटी क्रिएट एरिया चेक करना होगा
गैस कंपनी समय-समय पर एजेंसी के लिए आवेदन निकाला करती है और आवेदन अखबार में भी आता है जिस गैस एजेंसी कि आपक आवेदन करना है आपको सतर्क रहना पड़ेगा कि उसके एजेंसी के लिए कब आवेदन निकाले जा रहे हैं
अगर आपको आवेदन करना है तो उसके लिए जरूरी सारी जानकारी वेबसाइट और आवेदन पत्र पर लिखी होती है
कुछ जरूरी योग्यताएं क्या है जानिए
1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
2. आवेदक 10th पास होना अनिवार्य है उच्च शिक्षा चाहे कितना भी हो
3. पुरुष व महिला कोई भी आवेदन कर सकता है
4. गैस एजेंसी गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 60 साल तक आवेदन कर सकता है
5. आवेदक का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
6. आवेदक का परिवार का कोई भी सदस्य गैस कंपनी में कर्मचारी नहीं होना चाहिए
7. आवेदक के पास गैस गोदाम बनाने के लिए निर्धारित जगह होनी चाहिए
8. आपके पास ऑफिस बनाने के लिए भी जगह होनी चाहिए
9. आधार कार्ड पहचान पत्र मोबाइल नंबर बैंक खाता यह सभी चीज भी होना चाहिए
बाकी की अन्य शर्तें वेबसाइट पर या विज्ञापन में लिखी होती है
इंडियन ऑयल इंडेन एजेंसी देती है जबकि भारत पैट्रोलियम भारत गैस और एचपी गैस की एजेंसी देती है
गैस एजेंसी खोलने में कितना खर्चा आता है जानिए
अगर आप गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं तो आपको संबंधित विभाग में एप्लीकेशन देना होता है एप्लीकेशन फीस शहर और गांव में अलग-अलग होती है यह जानकारी आपको गैस एजेंसी में जाकर मिल जाएगी
शहर में गैस एजेंसी खोलने के लिए सामान्य वर्ग को ₹10000 फीस देनी पड़ती है ओबीसी वर्ग को ₹5000 और एससी वर्ग को ₹3000 फीस देनी होती है
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग को 8000 फीस ओबीसी वर्ग को ₹4000 फीस और एससी वर्ग को ₹2500 फीस देनी पड़ती है
जब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको सारे कागजों सहित सिक्योरिटी डिपॉजिट का 10 परसेंट जमा कराना पड़ता है यह डिपाजिट non-refundable होता है
शहरी क्षेत्रों में सिक्योरिटी डिपॉजिट ₹500000 और ग्रामीण क्षेत्रों में यह सिक्योरिटी डिपॉजिट ₹400000 होता है
ओबीसी वर्ग और 80 वर्ग का सिक्योरिटी डिपॉजिट कम होता है
चुनिंदा गैस एजेंसियों की ऑफिशियल वेबसाइट जांच आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो
गैस एजेंसी खोलने के लिए गैस गोदाम के लिए कितनी जगह होनी चाहिए जानिए
जो लोग गैस एजेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास कम से कम 25 बाई 30 मीटर की जगह होनी चाहिए
जो लोग दुर्गम स्थानों में रहते हैं उनके लिए कम से कम 15 बाई 16 मीटर की जगह होने चाहिए
गैस एजेंसी देने के लिए किन लोगों को प्राथमिकता दी जाती है जानिए
गैस एजेंसी देने में 50 परसेंट का कोटा सामान्य वर्ग का होता है और बाकी के 50 परसेंट में आरक्षण होता है इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिक, सशस्त्र बल, पुलिस सेवा, खिलाड़ी, शारीरिक रूप से अक्षम आदि लोगों को वरीयता भी दी जाती है
गैस एजेंसी का गैस गोदाम बनाने के लिए क्या-क्या नियम होते हैं जानिए
1. गोदाम के चारों ओर कम से कम 7 से 9 मीटर की जगह खुली होनी चाहिए
2. फायर विभाग से एनओसी लेनी होती है
3. गोदाम में वेस्टिंग फ्लोरिंग होनी चाहिए ताकि सिलेंडर उतरते वक्त चिंगारी ना निकले
4. एक्सप्लोसिव विभाग द्वारा भी एनओसी होनी चाहिए
5. घनी आबादी क्षेत्र में गैस एजेंसी नहीं मिल सकती आपको
6. फूड एंड सप्लाई विभाग की एनओसी होनी चाहिए आपके पास
दोस्तों गैस एजेंसी से संबंधित संपूर्ण जानकारी मैंने आपको पर दे दी है तो दोस्तों पोस्ट को शेयर कर दे फेसबुक व्हाट्सएप पर ताकि आपकी वैसे आपके यार दोस्त रिश्तेदार तक यह काम की जानकारी पहुंचे और उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चल जाए पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर धन्यवाद दोस्तों
एक टिप्पणी भेजें