PNB Bank se education loan kese milega janiye in Hindi

Also Read

PNB Bank se education loan kese milega janiye in Hindi , PNB Bank से शिक्षा लोन केसे मिलता है? जानिए ब्याज दर, नियम and शर्त



Pnb siksha loan kese लें , PNB education loan ब्याज दर 2023, Pnb education loan ke liye kese apply करें, pnb education loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ।


हेलो दोस्तों।

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आप पीएनबी बैंक से यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो किस तरह से आपको एजुकेशन लोन मिल सकता है।

और एजुकेशन लोन लेने के लिए हम कैसे apply करें किस बैंक ब्रांच से संपर्क करें।

तो दोस्तों यह सब जानने के लिए आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

आपको सारी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है।


PNB Bank से Education loan lene ke liye kya पात्रता है? Eligibility for pnb education loan?

पीएनबी बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए हुए मापदंडों को पूरी तरीके से पालन करना होगा।

• नागरिकता - लोन लेने वाला एक भारतीय नागरिक होना चाहिए

• शिक्षा syllabus or पाठ्यक्रम -

जिस शिक्षा के लिए आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं उस शिक्षा का जो पाठ्यक्रम है वह बैंक की term and condition के अनुसार होना चाहिए।


PNB Education loan के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

• Passport photo - आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो

• आवेदन फॉर्म - complete भरा हुआ आवेदन form

• पहचान पत्र -
 कोई भी एक document, jese ki आधार कार्ड, पैनकार्ड, या फिर बैंक जो भी मांगे वो होना चाहिए।

•Address identity - 

Address का identity proof , jese ki बिजली का बिल आदि।

• सह उधार करता का आय प्रमाण पत्र -

आय प्रमाण पत्र , एंड फॉर्म नंबर 16 भरा हुआ

• बैंक विवरण -

Garanter, जो भाई आपको लोन दिला रहा है, उस भाई के 6 महीना के खाते की जानकारी ।

• सेक्षणिक दस्तावेज - 
बैंक में आप जिस एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं वह डॉक्यूमेंट आपको नीचे दिए बैंक में जमा करने होंगे।

• 10th एंड 12th की मार्कशीट

• जिस एजुकेशन के लिए आप लोन लेना चाहते हैं उस एजुकेशन का एडमिशन सर्टिफिकेट एंड कॉलेज सर्टिफिकेट होना चाहिए।

• कोई भी स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट आपके पास है तो उसका सर्टिफिकेट होना चाहिए।

• प्रवेश प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है।

• एजुकेशन लोन के लिए गारंटी के तौर पर जो गारंटर उसका address proof, आपको लोन लेने के लिए कोई भी प्लॉट या आपके बिजनेस का डाक्यूमेंट्स होने जरूरी।

• 

PNB Education loan ke liye आवेदन केसे करें?

शिक्षा लोन लेने के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं ।

एक तो आप डायरेक्ट बैंक में जाकर contact कर सकते हैं और दूसरा आप कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दोनों तरीके से आवेदन करने की प्रक्रिया को मैंने आपको नीचे बताया हुआ है कृपया ध्यान से पढ़ें।

•Direct bank में जाकर आवेदन केसे करें?

• आप शिक्षा लोन लेना चाहते हैं तो यदि आपके पीएनबी बैंक में अकाउंट है तो आपको लोन लेने में आसानी हो जाएगी। आप सीधे अपने अकाउंट होल्डिंग Branch में जाएं।

• वहां पर desk पर बैठे हुए कर्मचारी से बात करें, करें कि मुझे एजुकेशन लोन लेना है ,तो वह आपके आवश्यक दस्तावेज चेक करेगा यदि उसको आपके आवश्यक दस्तावेज सही पाए जाते हैं। तो वह आपको लोन के बारे में पूरी डिटेल समझाएगा।

• डाक्यूमेंट्स की पूरी अच्छी तरह से जांच कर लेने के बाद वह आपको एक-दो दिन का समय देगा ,और आपके अकाउंट में पैसा डाल दिया जाएगा।

• Bank जो आपके खाते में, पैसा डालेगी वह किस्तानुसार डालेगी।

तो दोस्तों ऊपर👆👆 बताई हुई डिटेल, यह तो हुई की एक ऑफलाइन मोड के जरिए आप कैसे आवेदन कर सकते हो ।

दूसरी डिटेल मैं आपको नीचे बता रहा हूं कि हम ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं।

Education loan के लिए online केसे apply करें?

एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में कैसे आवेदन करें आप नीचे पढ़ें।

• PNB Bank की official website पर जाएं।

•वहां पर आप ' loan section ' में Retail पर जाकर क्लिक करें।

• Apply for Education loan पर क्लिक करें।

• इसके बाद आपके सामने एक Form खुल जाएगा और उस फॉर्म को आपको अच्छी तरीके से पढ़कर उसको अच्छी तरीके से Fill करना है ।
जिसमें अपना Name , Address,   जो भी जानकारी उसमें मांगी गई है , उसको complete भरना है ।जो भी डाक्यूमेंट्स उसमें मांगे गए हैं वह सारे डाक्यूमेंट्स उसमें लगाने हैं।

• इसके बाद आपको submit button पर क्लिक करके आपको फॉर्म जमा हो जायेगी।

•फॉर्म जमा होने के बाद जिस दिन अपनी फॉर्म जमा किया उस दिन या फिर एक-दो दिन में आपके पास बैंक अधिकारी से फोन आएगा और वह आपको बैंक में बुलाएगा।


PNB Bank customer care number, pnb bank toll free number?

PNB Bank toll free number - 18001802222/18001032222

Pnb land line number- 011-28044907



                    निस्कर्स (conclusion)


तो दोस्तों ।

मैंने आपको पीएनबी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं वह जानकारी मैंने आपको ऊपर दे दी है तो यदि आपको कोई भी समस्या यह आपको कोई भी डाउट हो तो आप बैंक के कस्टमर केयर पर यह टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं ।

और आप हमें comment करके पूछ भी सकते हैं और आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर लें और इसे शेयर जरूर कर दें।


Pls Follow and share 
🙏


Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now