Also Read
अलवर में कल 1 मार्च को हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं पर ओले भी गिरे हैं फसलों को नुकसान हुआ है
Alwar Rajasthan Mausam news latest khabar, Alwar Mausam vibhag ki taaja khabar, Rajasthan mausam ki taaja khabar, Rajasthan mein barish ki taaja khabar
दोस्तों सबसे पहले हम अलवर राजस्थान की ताजा खबर की बात करेंगे दोस्तों आपको बताना चाहते हैं कल 1 मार्च को अलवर राजस्थान में अचानक से मौसम बदल गया सुबह से पूरे शहर के चारों तरफ कड़ाके की गर्मी और तेज धूप खिल रही थी लेकिन करीब 2:00 बजे के बाद अचानक से मौसम बदला और 2:00 बजे के बाद ही घने काले बादल छा गए हैं जिसके तहत शाम को पूरे इलाके में हल्की बारिश में ओलावृष्टि भी हुई जिससे सरसों की फसल और गेहूं की फसल में थोड़ा नुकसान भी हुआ है
आपको बताना चाहते हैं अलवर के आसपास के क्षेत्र अलवर गोविंदगढ़ खैरता लक्ष्मणगढ़ सिवान मालाखेड़ा इन सभी क्षेत्रों में कल हल्की बरसात दर्ज की गई है और कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की भी खबरें सामने आई जिसके तहत कल शाम को अलवर के तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री के गिरावट भी दर्ज की गई है और शाम को ठंड ज्यादा हो गई और दोस्तों सरसों और गेहूं की फसल में कहीं-कहीं पर नुकसान भी दर्ज किया गया है
आज 2 मार्च के अनुसार अलवर में फिर से सुबह से मौसम बिल्कुल सही था लेकिन करीब वहीं दोपहर के 2:00 बजे के बाद अचानक से बादल छा गए हैं और करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई भी चल रही है और दोस्तों घने काले बादल छाए हुए हैं कभी भी बरसात हो सकती है उसी के तहत शाम के 5 से 6:00 बजे अलवर के आसपास के क्षेत्र में फिर से बरसात दर्ज किया सकती है और ओलावृष्टि के भी चांस है जिस तरह हवा की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज हो रही है उसके तहत मौसम विभाग का कहना है कि शाम को ओलावृष्टि भी हो सकती है
इस अचानक मौसम में बदलाव की वजह से किसान भाई परेशान है किसानों को अभी सरसों खेत में खड़ी है साथ ही गेहूं की फसल भी वाले निकलने वाली है जिसकी वजह से अगर ओलावृष्टि होती है तो फसलों को नुकसान जरूर होगा इस वजह से किसान भाई चिंतित है मौसम में आए इस अचानक बदलाव की वजह से मौसम के टेंपरेचर में भी गिरावट दर्ज की गई है रात के तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री गिरावट आई है
राजस्थान मौसम विभाग की बात करें तो राजस्थान के अलवर जयपुर झुंझुनू सीकर करौली भरतपुर धौलपुर इन क्षेत्रों में बरसात दर्ज की गई है धौलपुर में चल अच्छी बरसात दर्ज होने की खबर आई है साथ ही इन क्षेत्रों में कहीं कहीं पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है
राजस्थान के जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर बीकानेर चूरू इन क्षेत्रों में बरसात दर्ज नहीं की गई है इन क्षेत्रों में वही गर्मी दर्ज की गई है
आने वाले तीन या चार दिन तक बरसात का दौर इसी प्रकार से चल सकता है राजस्थान में मौसम में आए इस बदलाव की वजह से टेंपरेचर भी काम रह सकता है तीन से चार दिन तक ठंड रह सकती है
दोस्तों पोस्ट को शेयर कर दे फेसबुक व्हाट्सएप पर ताकि आपके जैसे और भाई भी यहां की मौसम की खबर ताजा लेटेस्ट जानकारी जान सके धन्यवाद दोस्तों
एक टिप्पणी भेजें