भरतपुर में पहली बार अग्नि वीर भर्ती होगी जो की 19 अगस्त से पुलिस परेड ग्राउंड में होगी

Also Read

भरतपुर में पहली बार अग्निवीर भारती आयोजित कराई जा रही है 19 अगस्त से पुलिस परेड ग्राउंड में होगी


Bharatpur mein pahli bar Agni Veer Bharti 19 August se aayojit police parade ground mein hogi 6 jilon ke Yuva aaenge 

भरतपुर में पहली बार अग्नि भारती 19 अगस्त से आयोजित 19 से 22 अगस्त तक चलेगी भारती जिसमें 6 जिलों के युवा आएंगे और 6000 अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है

भरतपुर में पहली बार सेवा की ओर से अग्निवीर भारती आयोजित कराई जाएगी इस भर्ती 19 से 22 अगस्त तक चलेगी सेवा भारती अभी तक लोहागढ़ स्टेडियम में होती आई है लेकिन इस बार अग्निवीर की भर्ती के लिए पुलिस परेड ग्राउंड को चिन्हित किया गया है स्टेडियम में ट्रैक का अभी तक 90 फ़ीसदी कम हो गया है जबकि जून में इसे पूरा करना था मंगलवार को अग्नि वीर भारती के लिए तैयारी बैठक हुई

19 से 22 अगस्त तक पुलिस परेड ग्राउंड में जनरल ड्यूटी से लेकर विभिन्न ट्रेड में अग्नि वीरों की भर्ती आयोजित कराई जाएगी

भरतपुर के एमएसजी खेल मैदान में सुबह 3:00 से अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा रैली में भरतपुर डीग धौलपुर अलवर खैरथल कोटपूतली बहरोड जिले के युवा भाग लेंगे इसमें 6000 अभ्यर्थियों के आने की पूरी संभावना है वहीं निर्देशक सी भर्ती कार्यालय अलवर करनाल आलोक रंजन ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग तहसील से 700 से 800 अभ्यर्थियों को कॉल किया है

इस भर्ती की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से होगी 

भारती की संपूर्ण निगरानी सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नगर निगम नियमित सफाई के लिए विशेष टीम तैनात करेगी और अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए 12 शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे दौड़ के लिए ट्रेक निर्माण किया जाएगा अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था भी करेगी सरकार जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि अग्नि वीर भर्ती रैली के लिए समन्वय से कार्य करें और सी भर्ती रैली में 6 जिलों के अभ्यर्थी आएंगे उन्हें अवगमन रहाणे भोजन आदि की व्यवस्था सी भर्ती कार्यालय से संवाद कर समय पर पूरी करनी है

तो दोस्तों भरतपुर में पहली बार अग्नि वीर भारती आयोजित हो रही है जिसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है और करीब 6000 के समस्त बच्चे इस भर्ती में आएंगे 6 जिलों के बच्चे इस भर्ती में भाग लेंगे जिसमें भरतपुर डीग धौलपुर अलवर खैरथल कोटपूतली बहरोड जिले शामिल किए गए हैं 

Bharatpur Agni Veer Bharti 2024, Bharatpur Agni Veer Bharti 2024 online form, Bharatpur Agni Veer Bharti 2024 Kaise hogi, Bharatpur Agni Veer Bharti 2024 kahan per aayojit ho rahi hai, Bharatpur Agni Veer Bharti mein kin kshetron ke bacche Shamil ho sakte hain, Bharatpur Agni Veer Bharti 2024 kab jari hogi, Bharatpur Agni Veer Bharti 2024 kahan per aayojit hogi

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now