9 लाख परिवारों को अब घर बैठे मिलेगा राशन सरकार देगी अगले महीने से शुरू होगी होम डिलीवरी

Also Read

सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है 9 लाख परिवारों को घर बैठे राशन देगी राशन डीलर होम डिलीवरी करेगा


दोस्तों सरकार एक बड़ी योजना लेकर आई है जिसके तहत 9 लाख परिवारों को घर बैठे राशन दिया जाएगा सरकार अगले महीने से यह कार्य शुरू कर देगी जिसके तहत राशन डीलर खुद घर जाकर गेहूं का बेग घर जाकर होम डिलीवरी करेगा

राजस्थान की भजन लाल सरकार अगले महीने से यह योजना लाने जा रही है जिसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कुछ चयनित परिवार जो बीपीएल में आते हैं उनका घर बैठे राशन उपलब्ध कराएगी सरकार सरकार ने अपने पहले बजट में इसको लेकर घोषणा की थी जिसकी पालन अब शुरू हो चुकी है इस योजना के तहत उन परिवारों को घर बैठे राशन दिया जाएगा जिन परिवार में 18 वर्ष से कम और 60 साल से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन या विशेष योग्यजन है उनका घर बैठे सरकार राशन पहुंच जाएगी और इस कार्य को राशन डीलर खुद करेगा होम डिलीवरी

खाद्य विभाग के उपायुक्त आशीष वर्मा ने कहा कि हम सभी जिला से उनकी रसद अधिकारियों की जानकारी जुटा रहे हैं जिसके तहत जुलाई महीने के बाद में ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाएगा जो इस दर्जे में आते हैं फिर उनको घर बैठे होम डिलीवरी गेहूं की करवाई जाएगी गेहूं की बैग को राशन डीलर खुद घर बैठे होम डिलीवरी पहुंच जाएगा ऐसे लोगों के पास 

इस योजना के तहत कौन-कौन लाभान्वित होगा जानिए इन तीन कैटेगरी के परिवारों को मिलेगा राशन
 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले पत्र जिसमें सीनियर सिटीजन जो की 60 साल से ऊपर है दिव्यांग जो की विकलांग होते हैं और 18 साल से कम उम्र के लाभार्थियों का जो राशन मिलता है वह उनके घर पर ही पहुंचा जाएगा अब उनको लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है गेहूं की होम डिलीवरी पर राशन डीलर को प्रति लाभार्थी कमीशन देगी सरकार इस योजना से 914452 लोग जो इस योजना में पत्र हुए हैं उनका घर बैठे राशन पहुंचा जाएगा इस योजना में करीब 1446283 मेंबर लाभान्वित होंगे सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 72253 लोग पत्र आए हैं इस योजना के लिए

इस योजना में मानदेय क्या मिलेगा जानिए खाद विभाग के उपायुक्त ने बताया कि इस पर उचित मूल्य की दुकान पर तय की गई श्रेणी के राशन कार्ड की संख्या 1 से 2 है तो उन्हें ₹80 प्रति राशन कार्ड मानदेय दिया जाएगा इसी तरह 3 से 5 राशन कार्ड होने पर ₹200 मानदेय दिया जाएगा और 6 से 10 राशन कार्ड होने पर ₹300 मंडे मिलेगा इस तरह यदि किसी राशन दुकान पर 10 से ज्यादा राशन कार्ड की संख्या है तो ऐसे डीलर्स को ₹300 के साथ ₹20 अतिरिक्त मानदेय मिलेगा राशन डीलर को

तो दोस्तों राजस्थान के भजन लाल सरकार एक और अच्छा कदम उठा दिया है फटाफट जो भाई भी इस पोस्ट को पढ़ रहा है शेयर कर दे ताकि सभी लोगों तक यह खबर पहुंचे धन्यवाद दोस्तों

Rajasthan Yojana Rajasthan Yojana new new Rajasthani scheme Rajasthan nai yojanaen Rajasthan new schemes 2024 Rajasthan mein kya nai Yojana aane wali hai Rajasthan kaun si nai Yojana chalane wali hai bhajanlal Sarkar kaun si Yojana laane wala hai bhajanlal Sarkar ke 2024 ki nai yojanaen Rajasthan new Yojana bhajanlal Sarkar

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now