राजस्थान सरकार राशन की दुकान पर देगी ₹60 किलो चने की दाल सभी राशन कार्ड धारकों को

Also Read

Rajasthan sarkar ration ki dukaan per ₹60 kilo chane ki daal sabhi ration card dharkon ko degi 


Rajasthan sarkar chane ki daal ration card dharkon ko ration ki dukaan se degi, bhajan Lal Sarkar ki nai Yojana ration card dharkon ko milegi ₹60 prati kilo chane ki daal 

राजस्थान सरकार ने शुरू की नई योजना जाने नीचे क्या योजना चालू की है


प्रदेश में सरकार 60 रुपए किलो बेचेगी चने की दाल
जयपुर | सरकार अब राशन की दुकानों पर चने की दाल की बिक्री शुरू करेगी। ये दाल 60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगी। इसके लिए सरकार ने एसओपी जारी की है। इसके तहत सभी जिला रसद अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे है कि उनके यहां बिक्री के लिए कितना चना दाल की जरूरत है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जारी एसओपी के तहत राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से मांग के आधार पर चना दाल का आवंटन भारत सरकार से करेगी।

एसओपी के तहत चना दाल 1 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसकी कीमत 60 रुपए किलोग्राम होगी। वर्तमान में चना दाल बाजार में 70 से लेकर 80 रुपए किलोग्राम के बीच मिल रही है। बारिश में इसके दाम बढ़ने की आशंका है, जो 90 से 95 रुपए तक हो सकती है।

दोस्तों आपको पता ही होगा पहले राशन कार्ड पर 5 किलो प्रति व्यक्ति अनाज सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार देती थी अगर आपका राशन कार्ड में तीन व्यक्ति है तो आपको 15 किलो नाच मिलता था यह आपको बिल्कुल फ्री मिल रहा था इसमें आपको कोई रुपए देने की जरूरत नहीं थी 

अब दोस्तों राजस्थान सरकार एक और नई योजना लेकर आई है जिसके तहत आपको जो चने की दाल बाजार में 90 से ₹100 प्रति किलो मिल रही है अब वह आपको हर राशन कार्ड धारकों को ₹60 प्रति किलो मिलेगी जैसे ही कोटा बांटा जाएगा उसे पर आपको ₹60 प्रति किलो राशन कार्ड पर चने की दाल भी मिलेगी इस योजना को जल्द ही राजस्थान सरकार चालू करने वाली है

दोस्तों आपको योजना कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताना साथी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि राजस्थान के सभी व्यक्ति तक यह है पोस्ट पहुंचे और उनको भी यह खबर पता चल जाए

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now