बीसलपुर बांध राजस्थान की लाइफ लाइन माना जाता है जान यह कितना भर गया इस साल 2024 में

Also Read

बीसलपुर बांध की 2024 के ताजा खबर आज इतना भर गया बीसलपुर बांध छलकने को तैयार


Bisalpur dam today news, Bisalpur bandh ki aaj ki taja khabar, Bisalpur bandh kab bharega Jaan yah, Bisalpur aaj ke din bhar sakta hai Bisalpur Gates kab Khule Jaenge, Bisalpur bandh kab ful Hoga Bisalpur bandh 2024 ki taaja khabar, Bisalpur dam 2024 ki taaja khabar, Bisalpur dam Aaj ho sakta hai pura ful 

बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.93 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश से बांध में पानी की आवक तेज हुई है। साथ ही सहायक त्रिवेणी नदी से भी लगातार पानी की आवक हो रही है। त्रिवेणी नदी के गेज में भी 40 सेमी की बढ़ोतरी हुई है।

बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर 312.93 RL मीटर दर्ज किया गया है, वहीं सहायक नदी त्रिवेणी नदी का जलस्तर 3 मीटर दर्ज किया गया है। बीते 12 घंटों में त्रिवेणी नदी के गेज में 40 सेमी पानी की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार रात 10 बजे तक त्रिवेणी नदी का गेज 2.60 मीटर था जो शुक्रवार की सुबह 6 बजे तक 40 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 3 मीटर के वेग से बह रही है।

बीती रात में बांध क्षेत्र में 74 एमएम बारिश दर्ज की गई है तो वहीं बांध क्षेत्र में अब तक कुल 893 एमएम बारिश हुई है। बता दें कि भीलवाड़ा जिले में अच्छी बारिश के चलते त्रिवेणी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिसके चलते बांध में पानी आवक अधिक होने की संभावना भी बढ़ गई है।

बीसलपुर बांध का जलस्तर गुरुवार सुबह 6 बजे 312.73 आरएल मीटर दर्ज किया गया था जो 24 घंटे बाद 20 सेमी पानी की बढ़ोतरी के साथ 312.93 RL मीटर हो गया है। जो कुल जलभराव का 57.13 प्रतिशत पानी है । वहीं अभी भी बांध को भरने के लिए 2.57 मीटर पानी की जरूरत है । बता दें कि बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 RL मीटर है उसके बाद बांध के गेट खोलकर अधिशेष पानी की निकासी की जाती है । वर्तमान में जो पानी बांध में एकत्र हुआ है वो जयपुर, अजमेर और टोंक जिले में 2 साल तक पेयजल सप्लाई के पर्याप्त है।

Bisalpur bandh ke gate kab khole Jaenge, Bisalpur bandh kab bharega 2024 Mein, Bisalpur Bandh Ke Aaj khole Jaenge Gate ji han doston, Bisalpur dam today news Bisalpur bandh ki aaj ki taaja khabar, Bisalpur dam ki aaj ki taaja khabar, Bisalpur dam Kitna Bhar Gaya Bisalpur dam Ke Kitne Gate khole gaye hain, Bisalpur bandh Mein Kitna pani hai 

राजस्थान के प्रमुख बांध बीसलपुर बांध में अब सायरन बजाने की तैयारी तेज हो गई है। बांध में हर घंटे तेजी से पानी आ रहा है। बांध में त्रिवेणी नदी से बहाव अब भी करीब तीन मीटर के आस-पास चल रहा है। बांध अब पूरा भरने से मात्र ढाई आरएल मीटर भी नहीं रहा है। ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारी चाक चौबंद हो गए हैं। बांध भरने से पहले सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियों में जुट गए हैं।
पिछले चौबीस घंटे की बात की जाए तो बांध में 16 सेंटीमीटर पानी आया है।

यूं समझे पिछले तीन दिन में इस रफ्तार से भरा बांध
15 अगस्त: सुबह छह बजे तक-312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: सुबह छह बजे तक-312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: सुबह छह बजे तक-313.09 आरएल मीटर
गेट खोलने से पहले होंगे ये तीन प्रमुख काम
1-जैसे ही बांध के गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी, उससे पहले आस-पास के गांवों में मौखिक तौर पर सूचना दी जाएगी।
2-बांध पर सायरन बजाया जाएगा। ताकि आस-पास के इलाके के लोग अलर्ट हो जाएं।
3-डेम के आस-पास के लोगों और वाहनों का हटाया जाएगा।

त्रिवेणी नदी से बहाव हुआ अब कुछ कम
बांध में इस समय त्रिवेणी नदी से पानी की आवक जारी है। पिछले कुछ समय से त्रिवेणी नदी तीन मीटर से बह रही थी। वहीं अब त्रिवेणी नदी से बहाव कुछ कम हुआ है। शुक्रवार रात जहां दस बजे तक इसका बहाव 3 मीटर था, वहीं शनिवार सुबह छह बजे के यह 2.90 मीटर पर बह रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
FOLLOW ME BLOGGERFOLLOW
Join WhastsApp Group Join Now