Also Read
Gold Jaipur price 78400 per 10 gram new highest achievement
मध्य एशिया में भौगोलिक तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में आए उछाल से बुधवार को जयपुर में शुद्ध सोना 700 पर चढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर 78400 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है ।
इससे पहले 4 अक्टूबर को शुद्ध सोना 78250 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका था
उधर जेवराती सोना भी ₹600 की तेजी से 72900 प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना 2700 डॉलर /आउंस के करीब पहुंचा
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में ताजा उछाल की एकमात्र बजे इजरायल की ओर से लेबनान में हिजबुल के ठिकानों पर हमला करना माना जा रहा है,
इससे दुनिया भर में लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोने की खरीद कर रहे हैं बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2700 डॉलर प्रति अंश के करीब पहुंच गया।
अमेरिका और यूरोप में शेयर बाजार में गिरावट का फायदा सोने को मिल रहा है।
Reference - दैनिक भास्कर
फॉलो my blog
Thanks 🙏🙏🙏
एक टिप्पणी भेजें