Also Read
दोस्तों जुलाई 2024 में सरकार ने इनकम टैक्स में कुछ बदलाव किए थे कुछ नियम बदल दिए थे यह बदलाव जुलाई 2025 में इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय कटौती और छूट को प्रभावित जरूर करेंगे इनमें से कुछ प्रमुख बदलाव को जननेला हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा।
नए टैक्स रिजीम के तहत स्लैब -
नए टैक्स रिसीम के तहत अब तीन से सात लाख रुपए की आय पर 5% के हिसाब से टैक्स देना होगा।
स्टैंडर्ड डिडक्शन भी 50000 से बढ़कर 75000 तक कर दिया गया है। इससे करदाताओं को 17500 तक का फायदा हो सकता है पुराने टैक्स रिज्यूम में कोई बदलाव अभी तक नहीं किया गया है।
कैपिटल गैन टैक्स में अब होगा बदलाव -
कुछ फाइनेंशियल शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन पर टैक्स 15% से बढ़कर 20% कर दिया गया है सभी फाइनेंशियल और गैर फाइनेंशियल ऐसेट से लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन पर टैक्स 10% से बढ़कर 12:30 परसेंट तक कर दिया गया है हाउस प्रॉपर्टी पर इंडेक्सेशन बेनिफिट वापस लेने के साथ सरकार ने टैक्स दर 20% से घटकर 12:30 परसेंट कर दी है इससे सब इसी से लगभग सभी मामलों में कर देता कि नेट टैक्स देनदारी घटेगा।
अन्य आय से टैक्स क्रेडिट क्लेम कर सकते हैं
ब्लॉग इन Hindi
एक टिप्पणी भेजें