Also Read
राजस्थान बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 10वीं 12वीं की कब होगी जानिए
राजस्थान बोर्ड 12th प्रैक्टिकल परीक्षा में इस दिन होंगे 2025 की जानिए
RBSE: 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी
जोधपुर | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से 12वीं कक्षा के लगभग 6 लाख विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 8 फरवरी तक होंगी। 12वीं विज्ञान, भूगोल, चित्रकला और कंप्यूटर साइंस की प्रायोगिक परीक्षाएं करीब एक महीने तक चलेंगी। प्राइवेट (स्वयंपाठी) अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 1 फरवरी से 8 फरवरी के बीच कराई जाएगी
बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा बाह्य परीक्षक लेंगे। परीक्षकों की नियुक्ति शाला दर्पण पोर्टल के जरिए कंप्यूटर से रैंडम प्रणाली से की जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यदि किसी परीक्षक की नियुक्ति उसी के स्कूल में होती है तो इसकी सूचना बोर्ड के नियंत्रण कक्ष को तुरंत देनी होगी ताकि समय रहते उसके आवंटन में बदलाव किया जा सके। प्रायोगिक परीक्षा के दौरान अनुपस्थित अभ्यर्थी की परीक्षा किसी अन्य परीक्षक तथा अन्य स्कूल में नहीं ली जा सकेगी।
राजस्थान के राजस्थान के सभी स्कूलों में 12वीं 12th प्रैक्टिकल परीक्षाओं के शेड्यूल अपने-अपने हिसाब से जारी कर दिए हैं दोस्तों प्रैक्टिकल परीक्षा में बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज की परीक्षा दी जाती है जिसमें उनका जो प्रैक्टिकल स्कूल में सिखाए गए हैं उससे संबंधित सवाल और इंटरव्यू लिया जाता है उसकी वजह से ही बोर्ड परीक्षा में उनके 20 में से जो नंबर भेजे जाते हैं वह नंबर भेजे जाते हैं और दोस्तों प्रैक्टिकल परीक्षा में पास होना अनिवार्य होता है अन्यथा बच्चा फेल हो जाता है इसलिए प्रैक्टिकल के ज्ञान के लिए सरकार बच्चों के प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवाती है और उनका स्कूल में प्रैक्टिकल करवाना सिखाती है ताकि आगे जाकर वह बच्चे अपनी नौकरी पा सके और उनको थोड़ा बहुत प्रैक्टिकल का नॉलेज हो सके अपने फील्ड का इसलिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है
Rajasthan board 12th practical parikshaen 2025 mein jari karai jaayengi is sal 9 January se lekar 12 February Tak sabhi schoolon mein yah practical parikshaen karvai jaayengi Rajasthan board 12th practical Pariksha 2025 9 January se shuru ho jaenge jismein all subject ki practical parikshaen hongi 12 February Tak
Sabhi schoolon ki practical parikshaon ka schedule alag hota hai vah apne hisab se practical parikshaon ko rakhte hain aur doston ismein Pariksha mein practical Gyan Diya jata hai sabhi subject ka jo practical subject Hoti hai un sabhi laboratory Hoti hai schools mein unke andar unko अलग-अलग vigyan aur sab chij ki jankari Di jaati hai
एक टिप्पणी भेजें